खुद तो डूबे और बाबा को भी ले डूबे ‘दिग्गी राजा’

By Team MyNation  |  First Published May 25, 2019, 11:33 AM IST

दिग्गी राजा के लिए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद बाबा ने 5 कुंतल मिर्च से हवन किया। ताकि उन्हें चुनाव में जीत मिल सके। वहीं उन्होंने दावा किया था कि अगर दिग्गी राजा चुनाव हारते हैं तो वह जल समाधि ले लेंगे। फिलहाल मिर्ची बाबा गायब हैं।

मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव में भोपाल लोकसभा सीट से हार गए हैं। दिग्विजय सिंह चुनाव के दौरान कई मंदिरों में भी गए। यहा तक उन्होंने अपने विरोधियों को परास्त करने के लिए हवन बी कराया। लेकिन इस सबके बावजूद वह चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सके। फिलहाल निरंजनी अखाड़े न दिग्गी राजा के लिए हवन करने वाले बाबा को अखाड़े से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

दिग्गी राजा के लिए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद बाबा ने 5 कुंतल मिर्च से हवन किया। ताकि उन्हें चुनाव में जीत मिल सके। वहीं उन्होंने दावा किया था कि अगर दिग्गी राजा चुनाव हारते हैं तो वह जल समाधि ले लेंगे। फिलहाल मिर्ची बाबा गायब हैं। बहरहाल भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद बाबा को निरंजनी अखाड़े से बर्खास्त कर दिया गया है।

लिहाज उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। जनता उन्हें तलाश कर रही है, लेकिन बाबा गायब हैं। वैराग्यानंद ने इस यज्ञ का आयोजन किया था, जिसके बाद उन्हें मिर्ची बाबा भी कहा जाने लगा है। लेकिन नतीजों के बाद वह गायब हो गये हैं। भोपाल सीट से बीजेपी की साध्यी प्रज्ञा ने जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि मिर्ची बाबा ने हवन कर दिग्गी राजा की जीत की कामना की थी। वहीं उन्होंने दावा किया था वह अगर दिग्विजय सिंह चुनाव हारते हैं तो वह जल समाधि लेंगे। दिग्विजय सिंह के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कर चुके कंप्यूटर बाबा ने भी करीब 7 हजार साधू-संतों के साथ हवन-यज्ञ किया था।

click me!