तंत्र-मंत्र और हठ योग के सहारे दिग्गी करेंगे साध्वी से मुकाबला

By Team MyNationFirst Published May 7, 2019, 3:01 PM IST
Highlights

चुनाव के मैदान में साध्वी प्रज्ञा को मात देने के लिए दिग्गी ने अब कंप्यूटर बाबा की शरण में जाकर सिद्धि साधना शुरू कर दी है। इसके लिए मंगलवार को दिग्गी राजा अपनी पत्नी अमृता राय के साथ कंप्यूटर बाबा के योग कैंप पहुंचे जहां विवादों में रहने वाले कंप्यूटर अपने सहयोगी संतों के साथ हट योग में बैठे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अब सिर्फ दो चरणों के लिए वोटिंग कराई जानी और इस आखिरी समय में सभी राजनीतिक दल और उनके बड़े नेता शाम, दाम, दंड भेद का इस्तेमाल करते हुए जीत हासिल करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते।
 
इसी क्रम में अगले दो फेज की वोटिंग में मध्यप्रदेश की अहम भोपाल सीट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी राजा का मुकाबला फायर ब्रांड साध्वी प्रज्ञा से हो रहा है। इस मुकाबले में कांग्रेस नेता अब वोटरों को लुभाने के लिए प्रचार से इतर पूजा-पाठ के साथ-साथ योग और तंत्र मंत्र का सहारा ले रहे हैं।

चुनाव के मैदान में साध्वी प्रज्ञा को मात देने के लिए दिग्गी ने अब कंप्यूटर बाबा की शरण में जाकर सिद्धि साधना शुरू कर दी है। इसके लिए मंगलवार को दिग्गी राजा अपनी पत्नी अमृता राय के साथ कंप्यूटर बाबा के योग कैंप पहुंचे जहां विवादों में रहने वाले कंप्यूटर अपने सहयोगी संतों के साथ हट योग में बैठे हैं।

गौरतलब है कि बचे हुए दो चरणों के दौरान मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट में 16 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। इनमें 12 मई को छठे चरण के दौरान भोपाल, मुरैना, गुना, विदिशा, ग्वालियर, भिंड, सागर और राजगढ़ के लिए वोटिंग कराई जाएगी।

इन सीटों में सबसे अहम भोपाल की सीट है। खासबात है कि इस सीट पर लड़ रहे कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ लगभग 1600 शिकायतें चुनाव आयोग को दी जा चुकी है। माना जा रहा है कि शिकायतों का अंबार उस दिन लगना शुरू हुआ जब भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा के नाम का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद मुखर प्रतिक्रिया देने वाले दिग्गी ने भी चुप्पी साधी और अब इस चुनौती के लिए वह तंत्र-मंत्र समेत योग का  सहारा ले रहे हैं।

"

click me!