लगातार विवादों में रहे बंदूकबाज विधायक चैंपियन को बिग बॉस का बुलावा

Published : Jul 20, 2019, 07:51 PM IST
लगातार विवादों में रहे बंदूकबाज विधायक चैंपियन को बिग बॉस का बुलावा

सार

हरिद्वार के खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जल्दी ही बिग बॉस में दिखाई दे सकते हैं। उन्हें पार्टी ने तो निकाल दिया है। लेकिन उनकी विवादित छवि ने छोटे पर्दे के लिए उनका रास्ता खोल दिया है।   

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के सुपरहिट शो बिग बॉस से सलमान खान ने विधायक चैंपियन को शो में शामिल होने का न्योता भेजा है। अगर विधायक इसके लिए हामी भरते हैं तो वह जल्दी ही बिग बॉस का घर शेयर कर सकते हैं। लेकिन जाहिर सी बात हैं उन्हें वहां बंदूकें लहराने की इजाजत नहीं होगी। 

चैंपियन तब चर्चा में आज जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे दोनों हाथों में चार हथियार लेकर डांस कर रहे थे. उत्तराखंड के इस वीडियो के वायरल होने के कारण उनको काफी आलोचना सहनी पड़ी। उनकी पार्टी बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। 

लेकिन उनकी इसी विवादित छवि को भुनाने के लिए  बिग बॉस की टीम ने उनसे संपर्क किया है। विधायक ने अभी शो में जाने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें इससे संबंधित फोन आया था। बंदूकों को हाथ में लेकर शराब पीते हुए नाचने का उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनके तीन हथियारों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार के डीएम ने उन्हें इस मामले में नोटिस भी भेजा है। 

कुछ ही दिनों पहले विधायक चैंपियन ने राजीव तिवारी नाम के टीवी चैनल के एक एक पत्रकार से बदसलूकी की थी। उन्होंने रिपोर्टर को गोली मारने की धमकी दी थी और मारपीट करने की कोशिश भी की थी। 

"

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली