ना गुजरना इस राह पर क्योंकि ये है जानलेवा फ्लाईओवर

By Team MyNationFirst Published Oct 15, 2019, 9:06 AM IST
Highlights

राजधानी के सबसे ज्यादा पॉश इलाका माने जाने वाले पिकअप भवन फ्लाईओवर बेकाबू मोटरसाइकिल सवार तीन लोग पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गये। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा घायल है। जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस हादसे में हर्ष वर्धन सिंह व अक्षय कुमार की मौत हो गयी, जबकि तीसरा साथी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक फ्लाईओवर मौत का फ्लाईओवर साबित हो रहा है। इसे अब लोगों ने जानलेवा फ्लाईओवर कहना शुरू कर दिया है। क्योंकि इस फ्लाईओवर से अकसर घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही हैं।

राजधानी के सबसे ज्यादा पॉश इलाका माने जाने वाले पिकअप भवन फ्लाईओवर बेकाबू मोटरसाइकिल सवार तीन लोग पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गये। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा घायल है। जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस हादसे में हर्ष वर्धन सिंह व अक्षय कुमार की मौत हो गयी, जबकि तीसरा साथी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हर्ष वर्धन व अक्षय को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पहले ही महज तीन घंटे पहले ब्रिज पर एक एसयूवी व ओला कैब में टक्कर हुई थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। वहीं इसके बाद ये घटना हुई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी ने बताया कि गोण्डा के वजीरगंज स्थित ग्राम सेहरिया निवासी गौरी सिंह का बेटा हर्ष वर्धन सिंह और प्रतापगढ़ के ग्राम गोंडे निवासी दोस्त अक्षय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि राहुल घायल है। ये तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल से लोहिया चौराहे से लोहिया अस्पताल की तरफ जा रहे थे। बाइक को हर्ष चला रहा था, जबकि अक्षय बीच में और राहुल पीछे बैठा था। फ्लाईओवर पर स्पीड ब्रेकर देख हर्ष ने ब्रेक मारा तो बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई और हर्ष व अक्षय छिटककर पुल से नीचे आ गिरे, जबकि राहुल रेलिंग में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया।
 

click me!