mynation_hindi

युवकों ने अस्पताल में की सरेआम गुंडागर्दी, सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

Published : Sep 19, 2018, 09:22 AM IST

हरियाणा के जींद के नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में शनिवार देर रात सड़क हादसे में घायल शख्स को लेकर पहुंचे युवकों ने जमकर हंगामा किया। युवकों ने इस दौरान वहां पर मौजूद चिकित्सक व स्टाफ नर्स के साथ हाथापाई की। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को काबू कर लिया।

हरियाणा के जींद के नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में शनिवार देर रात सड़क हादसे में घायल शख्स को लेकर पहुंचे युवकों ने जमकर हंगामा किया। युवकों ने इस दौरान वहां पर मौजूद चिकित्सक व स्टाफ नर्स के साथ हाथापाई की। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को काबू कर लिया।
 
पुलिस ने युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करके अदालत में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


पुलिस डीएसपी पवन कुमार के अनुसार के अनुसार गांव जलालपुरा कलां निवासी अमित शनिवार शाम को सफीदों रोड से निकल रहा था। जहां पर उसके बाइक के आगे अचानक सांड आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके लगभग आधा दर्जन साथी उसको नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां पर रात्रि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. शिवप्रकाश ने उसका उपचार लिख दिया और स्वास्थ्य कर्मी उसका इलाज करने लगे, लेकिन इसी दौरान युवक सही तरीके से उपचार नहीं करने का आरोप लगाकर अपने पास मौजूद मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इस पर स्टाफ नर्स ने इसके लिए विरोध जताया तो युवक भड़क गए और हाथापाई करने लगे।


पीड़ित डॉक्टर शिव प्रकाश ने बताया की आरोपियों ने शराब पी रखी थी और जबरदस्ती वीडियो बनाने लगे। उन्होंने बताया की उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। आरोपियों ने स्टाफ नर्स और सिक्योरिटी गार्ड के साथ साथ गाली गलोच और दुर्व्यवहार किया।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष