दिव्यांग होने के कारण डॉक्टरों ने नहीं की महिला की नसबंदी

Dec 25, 2018, 1:32 PM IST

छतरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर में नसबंदी कराने गई एक महिला को केवल इस लिए वापस भेज दिया गया क्योंकि वह दिव्यांग है। बताया जा रहा है कि दिव्यांग महिला का पहले  बाकायदा चेकअप किया गया और सारी औपचारिकता पूरी की गई लेकिन फिर उसे बिना नसबंदी किए घर भेज दिया गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि दिव्यांगों की नसबंदी नहीं कि जाती। वहीं इस मामले पर उप जिला अधिकारी का कहना है कि सिविल सर्जन से जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।