आज घाटी में तीन जगहों पर सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। वही घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को खात्मा करने की तैयारी शुरू हो गई है। आज सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के नारानाद के जंगलों में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली है कि घाटी के रामबन में दो आतंकी छिपे हुए है।
श्रीनगर। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जिस मास्टर प्लान के तहत घाटी के दौरे पर गए अब इसकी शुरूआत हो गई। कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। डोभाल राज्य में आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद घाटी के दौरे पर गए थे। ताकि राज्य में मौजूद 100 आतंकियों को खत्म किया जा सके। वहीं अभी भी रामवन में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
आज घाटी में तीन जगहों पर सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। वही घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को खात्मा करने की तैयारी शुरू हो गई है। आज सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के नारानाद के जंगलों में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली है कि घाटी के रामबन में दो आतंकी छिपे हुए है।
यहां पर सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। ताकि आतंकियों का सफाया किया जा सके। असल में ये दो आतंकी एक बस को रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ड्राइवर ने उनका इरादा भांपते हुए बस नहीं रोकी और इसके बाद इसकी जानकारी सुरक्षा बलों को दी। इसके बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए आसपास के इलाकों का सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक रामबन के बटोट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है।
जिन आतंकियों ने बस को रोकने की कोशिश की थी वह पास के नाले में छिपे हुए थे। वहीं गांदरबल के नारानाद के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आंतकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। ये तीनों आतंकी विदेशी होने की बात कही जा रही है। खुफिया सूचना मिलने के बाद आज तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जिसके बाद दोनों तरफ से चली गोलाबारी में तीन आतंकी ढेऱ हो गए।