mynation_hindi

डर का शाहरूख खान बन ड्राइवर नर्स से बोला, मेरी हो जा किरन नहीं तो हो जाओगी बर्बाद

Published : Dec 13, 2019, 07:53 PM IST
डर का शाहरूख खान बन ड्राइवर नर्स से बोला, मेरी हो जा किरन नहीं तो हो जाओगी बर्बाद

सार

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स किरन (बदला नाम) ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के निजी ड्राइवर हेमंत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्स का कहना है कि ड्राइवर उसे धमकी देता है कि वह उसकी हो जाए और शादी करे, नहीं तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और बर्बाद कर दिया जाएगा।

लखनऊ। अगर आपके कई साल पुरानी शाहरूख खान की फिल्म डर देखी होगी। जिसमें सिरफिरा आशिक शाहरूख बुरी तरह जूही चावला के पीछे पड़ जाता है और उसे डराने और धमकाने की कोशिश करता है ताकि वह उससे प्यार करे और उसकी हो जाए। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में देखने को मिला है। जहां एक नर्स एक ड्राइवर की धमकियों से खौफ भरी जिंदगी जी रही है। फिलहाल अब नर्स ने इस ड्राइवर की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही ड्राइवर की गिरफ्तार की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स किरन (बदला नाम) ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के निजी ड्राइवर हेमंत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्स का कहना है कि ड्राइवर उसे धमकी देता है कि वह उसकी हो जाए और शादी करे, नहीं तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और बर्बाद कर दिया जाएगा। जिसके कारण वह खौफ में है। किरन का कहना है कि ड्राइवर कहता है कि वह सीएमएस का रिश्तेदार है और उसकी ऊपर तक पहुंच है।

जिसके कारण वह उसका कुछ नहीं कर सकती है। हालांकि नर्स ने इसकी शिकायत अधीक्षक से की। सीएमएस का कहना है कि आरोपी उनके कोई रिश्तेदारी नहीं है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठ अफसरों को दे दी है और उसे तीन महीने पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया है। सीएमएस के दावे के बावजूद आरोपी ड्राइवर अस्पताल में आता है और नर्स को धमकी देता है। जिसके कारण उनकी जिंदगी तनाव में है।

फिलहाल में पुलिस ने किरन की शिकायत पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। किरन का कहना है कि ड्राइवर हेमंत ने उनको फोन किया और कहा कि मेरी हो जाओ और नहीं तो तुम्हारा रेप कर दूंगा। पिछले दिनों रेप और उसके बाद मर्डर की घटनाओं की वजह से किरन और ज्यादा खौफ में है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि नर्स की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उस गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित