mynation_hindi

नशे की लत ने करा दिया भाई के हाथो भाई का खून

Published : Aug 03, 2019, 10:39 PM IST
नशे की लत ने करा दिया भाई के हाथो भाई का खून

सार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी से पीट पीटकर मार डाला। उसने हत्या के इरादे से भाई के गले पर फावड़े से भी वार किया और लाश को गायब करने की कोशिश की।   

जौनपुर. जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बिरहदपुर गांव में शराब के नशे में छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को लाठी से पीट- पीटकर व फावड़े से प्रहार कर मार डाला। भाई की हत्या करने के बाद उनके शव को शौचालय की टंकी में फेक दिया। आधी रात को सूचना जब परिजनों व गांव वालों को हुई तो सनसनी फैल गईं। रात से ही लाइन बाजार पुलिस के साथ सीओ सदर मौके पर मौजूद हैं।

 जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बिरहदपुर गांव निवासी कमलेश विश्वकर्मा (43) वेल्डिंग वर्कशॉप पर काम करता था। रोज की तरह बुधवार को वह काम से खाली होने के बाद घर पहुंचकर अपने कमरे में आराम कर रहा था। रात लगभग दस बजे उसका छोटा भाई संदीप विश्वकर्मा जो कि मैजिक पिकअप गाड़ी चलाता है। वह शराब के नशे में घर पहुंचा। लोगो की माने तो वह घर पहुंचते ही लाठी लेकर अपने बड़े भाई के कमरे में पहुंचा और पीटने लगा। फावड़े से भी गर्दन पर प्रहार किया। पिटाई से कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा कमरा खून से फैला हुआ था।  

संदीप ने बड़े भाई के शव को घर के पास ही बना शौचालय की टंकी में फेंक दिया। उसके बाद कमरे में गिरे खून को साफ करने के लिए कमरा पानी से धो दिया। रात लगभग एक बजे पुलिस को सूचना मिली तो भारी फोर्स के साथ मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। गुरुवार को पुलिस शव को शौचालय की टँकी से निकालकर मामले की जांच में जुट गई है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे