शराब पीकर पुलिस वालों ने की बदतमीजी, वीडियो हुआ वायरल

Team MyNation  | Published: Feb 9, 2019, 6:21 PM IST

गंगानगर का यह वीडियो दो पुलिसकर्मियों का है। जनरल ड्यूटी के दौरान शराब पीकर लोगों से बदतमीजी शुरू कर दी। वर्दी का रौब दिखाने से गुस्साए लोगों ने पुलिस कर्मियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

एक पुलिसकर्मी जो बाइक पर बैठा है वह लगातार सवाल जवाब करता रहा और नशे में झूमता हुआ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी लगातार उसको थाने ले जाने और भीड़ से निकालने की कोशिश करता रहा। गुस्साई भीड़ का आरोप था कि दोनों पुलिसकर्मी हर रोज शाम को चौथ वसूली के लिए बाजार में आते हैं और शराब पीकर हंगामा करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इन दोनों कांस्टेबल के मामले की जांच कर रही है।