बारिश के कारण 4 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा स्थगित, मौसम विभाग ने दी है भारी बारिश की चेतावनी

By Team MyNationFirst Published Jul 31, 2019, 6:57 PM IST
Highlights

बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग में भूस्खलन हो सकता है। अभी तक सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। फिलहाल प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित करने फैसला किया है। 

श्रीनगर। पवित्र अमरनाथ यात्रा को खराब मौसम के कारण चार अगस्त तक रोक दिया गया है। मौसम ने जम्मू एवं कश्मीर में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई गयी है। खराब मौसम के कारण फिलहाल यात्रा को चार अगस्त तक स्थगित कर दिया गया और उसके बाद यात्रा आगे के मौसम पर निर्भर करेगा। बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग में भूस्खलन हो सकता है। अभी तक सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

फिलहाल प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित करने फैसला किया है। राज्य में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसका सीधा असर यात्रा पड़ रहा है।

दुर्गम मार्ग होने के कारण रास्ते में भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही है। जिसके कारण श्रद्धालुओं को जानमाल का नुकसान हो सकता है। लिहाजा फिलहाल खराब मौसम को देखते हुए इस यात्रा को 4 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है।

यही नहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरूद्ध हो गया है। बालटाल और पहलगाम में बारिश चलते दोनों मार्गों पर भी फिसलन काफी बढ़ गई है। जिसके तरह लोगों को जाने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल जानकारी के मुताबिक चार अगस्त तक स्थगित रहने के कारण जम्मू से कोई भी जत्था अमरनाथ के लिए रवाना नहीं होगा।

गौरतलब है कि  यात्रा के शुरू होने से अब तक करी 3.30 लाख श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद होने के कारण किसी भी श्रद्धालु को भगवती नगर यात्री निवास से यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई।

खराब मौसम के बावजूद मंगलवार को 10,360 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए। गौरतलब है कि 17 जुलाई से ये यात्रा शुरू हुई है और अगले महीने 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा को इसका समापन होगा। 

click me!