पांच दिन पहले पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गयी थी। जिसके कारण शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अब युद्ध न होने की उम्मीद के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार में सकारात्मक रूख देखने को मिला था।
पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण भले ही पाकिस्तान में सोने की कीमत आसमान छू रही हों, लेकिन भारत में सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। लिहाजा खरीदारों के लिए सोना खरीदने का अच्छा मौका है। पिछले कुछ दिनों के भीतर सोने की कीमत में 820 रुपए तक की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चांदी की कीमतें 40 हजार प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे आ गयी हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट आ सकती हैं।
पांच दिन पहले पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गयी थी। जिसके कारण शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अब युद्ध न होने की उम्मीद के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार में सकारात्मक रूख देखने को मिला था। वहीं पाकिस्तान का शेयर बाजार इसके कारण नीचे की ओर आया और वहां पर डालर की तुलना में पाकिस्तानी रुपये में गिरावट देखने को लगातार मिल रही है।
वहीं पाकिस्तान मे सोने के भाव 70 हजार प्रति 11 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि इसी बीच भारत में सोने की कीमतों में गिरावट आयी हैं। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही सोने के भाव में 820 रुपए प्रति दस ग्राम का कीमत कम हुई हैं। वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। पहली बार चांदी 40 हजार प्रति किलोग्राम से नीचे आयी है। चांदी के भाव में 1550 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। एक हफ्ते के दौरान दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 820 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गए हैं। वहीं एक किलोग्राम चांदी के भाव 40,000 रुपये प्रति किलो ग्राम के नीचे आ गए है।
जबकि अभी देश में शादी का सीजन चल रहा है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को ही सोने के भाव में 310 रुपये की गिरावट देखने को मिली और सोने के भाव 33,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है जबकि वहीं चांदी की कीमत 730 रुपये गिरकर 39950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट अभी कुछ दिन और जारी रह सकती है।