Team Mynation | Updated: Sep 19, 2018, 9:25 AM IST
ईवीएम खराब होने से दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव में हो रही मतगणना गुरुवार को रोक दी गई। मतगणना रुकने के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और तमाम आरोप लगाए। वहीं, एबीवीपी ने कहा कि हार से बचने के लिए एनएसयूआई ने हंगामे का नाटक किया। काउंटिंग सेंटर पर क्या कुछ रहा मनीष मासूम और सब्यसाची रॉय चौधुरी की रिपोर्ट में देखिए।