दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में मतदान जारी, 23 उम्मीदारों के भाग्य का होगा फैसला

By Team MynationFirst Published Sep 12, 2018, 11:37 AM IST
Highlights

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में मतदान जारी है। डूसू के चार पदों के लिए कुल 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। डूसू से एफिलिएटेड 52 कॉलेजों में डूसू चुनावों के लिए वोटिंग हो रही है।
 

अलग-अगल राजनीतिक दलों की छात्र इकाइयों के सभी प्रत्याशी और उनके संगठनों ने प्रचार के दौरान अपने-अपने तरीके से छात्रों को अपने पक्ष में वोटिंग के लिए अपील की है। मतदान के लिए सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह की पाली वाले कॉलेजों में 8.30 से वोटिंग हो रही है तो इवनिंग कॉलेजों में 3 बजे वोटिंग शुरू होगी।

 

सोमवार देर रात ही मतदान के लिए प्रचार बंद हो गया था। हालांकि, मंगलवार पर्सनल मीटिंग कर उम्मीदवार अपने लिए वोट मांग रहे थे। 


डीयू के 1 लाख 35 हजार छात्र 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के लिए पांच, सचिव पद के लिए आठ और संयुक्त सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से सन्नी छिल्लर, एबीवीपी से अंकित बसोया, आइसा और सीवाईएसएस से अभिज्ञान, एसएफआई से आकाशदीप त्रिपाठी और इनसो से प्रीति‍ चौहान चुनाव लड़ रही हैं।


मतगणना 13 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन में शुरू होगी। मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


वोटिंग से पहले डीयू चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 12 कंट्रोल रूम बनाए हैं, जहां से चुनाव की हर गतिविधि पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। चुनाव में डेढ़ लाख छात्र मतदाताओं के लिए 760 ईवीएम मशीनों प्रबंध किया गया है।

click me!