mynation_hindi

ED की दीपक से पूछताछ, क्या करते थे बैंक प्रमुख पत्नी चंदा कोचर के काम में दखलअंदाजी?

Published : Apr 30, 2019, 02:16 PM ISTUpdated : Apr 30, 2019, 03:34 PM IST
ED की दीपक से पूछताछ, क्या करते थे बैंक प्रमुख पत्नी चंदा कोचर के काम में दखलअंदाजी?

सार

ईडी की टीम आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन केस मामले में पूछताछ कर रही है। राजधानी दिल्ली स्तिथ ईडी के जामनगर वाले दफ़्तर में यह पूछताछ की जा रही है। ईडी की टीम ने दीपक कोचर का रिश्तेदार (भाई और कारोबारी सहयोगी) राजीव कोचर को भी पूछताछ के लिए समन किया है। 

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन कर्ज मामले में भ्रष्टाचार की जांच में बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी ने दीपक कोचर को सुबह 10.30 बजे अपने दिल्ली स्थिति ऑफिस बुलाया था।

ईडी की टीम आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन केस मामले में पूछताछ कर रही है। राजधानी दिल्ली स्तिथ ईडी के जामनगर वाले दफ़्तर में यह पूछताछ की जा रही है। ईडी की टीम ने दीपक कोचर का रिश्तेदार (भाई और कारोबारी सहयोगी) राजीव कोचर को भी पूछताछ के लिए समन किया है। 

ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन दोनों आरोपियों की पूछताछ कर रही है। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर मामले में दीपक कोचर सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की मानें तो चंदा कोचर के पति और देवर पर आरोप है कि उन्होंने बैंकों से कर्ज दिए जाने की प्रक्रिया को प्रभावित किया है और उनपर अनियमितता का आरोप है।

गौरतलब है कि जब चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख थी उस वक्त उस बैंक  द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ का कर्ज आवंटित किया गया था। अब आरोप है कि इस कर्ज को देने में अनियमितता बरती गई और इसमें भ्रष्टाचार की संभावना जताई गई है।

इससे पहले एक मार्च को ईडी ने अपने मुंबई ऑफिस में दीपक कोचर से पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने दीपक कोचर और उसके भाई को तमाम बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन के दस्तावेजों को साथ लेकर आज दिल्ली ऑफिस पहुंचने का आदेश दिया था।

ईडी की टीम ने एक मार्च को मुंबई सहित कई लोकेशन पर इस मामले में  छापेमारी  और कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे। इनके अलावा ईडी की टीम ने वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद ऑफिस में भी छापेमारी की थी।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण