ईडी ने आजम खान के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, विदेशी चंदा बन सकता है जी का जंजाल

By Team MyNationFirst Published Aug 1, 2019, 8:16 PM IST
Highlights

फिलहाल ईडी का मामला दर्ज होने के बाद आजम खान की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गयी हैं। क्योंकि ईडी की जांच में उसके हाथ में पुख्ता सबूत लगे हैं। जिसके आधार पर आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आज ही रामपुर में समाजवादी पार्टी ने आजम खान के खिलाफ योगी सरकार की कार्यवाही के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था।a

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान  के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। ईडी ने उनके खिलाफ यह मुकदमा लखनऊ में दर्ज कराया है। ईडी पिछले कई दिनों से आजम खान को जौहर विश्वविद्यालय के लिए मिले चंदे की जांच कर रहा था।
फिलहाल ईडी का मामला दर्ज होने के बाद आजम खान की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गयी हैं। क्योंकि ईडी की जांच में उसके हाथ में पुख्ता सबूत लगे हैं। जिसके आधार पर आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आज ही रामपुर में समाजवादी पार्टी ने आजम खान के खिलाफ योगी सरकार की कार्यवाही के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था।

जिसमें आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुला को गिरफ्तार किया गया था। आजम खान राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और सरकारी एजेंसियां आए दिन उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कर रही है। वहीं अब आजम प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में फंस गए हैं।

जौहर विश्वविद्यालय के लिए विदेशी चंदे के मामले में ईडी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल जल्द ही ईडी आजम खान को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाएगी। असल में आजम खां को भूमाफिया घोषित करने के बाद उन पर ईडी की नजर टेढ़ी हो गयी थी और वह स्थानीय स्तर पर आजम के बही खातों की जांच कर रही थी। जिसके बाद उसे अहम सुराग मिले हैं।

गौरतलब है कि रामपुर में आजम खान को भूमाफिया घोषित किया जा चुका है और रामपुर के अजीमनगर थाने में उनके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा जमीन हथियाने के मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। ईडी ने भी रामपुर पुलिस से जमीनों पर अवैध कब्जों और अन्य सभी मामलों में दर्ज मुकदमों की प्रतियां मांगी थी।

click me!