Team MyNation | Published: Feb 12, 2019, 10:52 AM IST
राबर्ट वाड्रा की आज जयपुर में ईडी कार्यालय में पेशी होनी है और इसके लिए वह जयपुर पहुंच गए हैं। जयपुर में वाड्रा को आज पेश होना है। वाड्रा की कम्पनी की ओर से राजस्थान के बीकानेर में जमीन खरीदने के मामले में जयपुर के ईडी मुख्यालय में हाईकोर्ट के आदेश पर पेश होना है। इस मामले की सुनवाई जोधपुर हाईकोर्ट में चल रही है।
हाईकोर्ट ने स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए फर्म के सभी साझेदारों को ईडी के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पार्टनर मौरीन वाड्रा को एक चेक दिया था। चेक के द्वारा बिचौलिए महेश नागर ने अपने ड्राइवर के नाम जमीन खरीद से जुड़े प्रकरण को अंजाम दिया था।