अमरोहा और सहारनपुर में पीएम मोदी की रैली, लोगों से पूछा - क्या आपको जवानों का मनोबल गिराने वाली, देशद्रोहियों को खुली छूट देने वाली सरकार चाहिए?'
लोकसभा चुनाव के लिए तेज होते जा रहे चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अमरोहा और सराहनपुर में थे। प्रधानमंत्री मोदी ने विजय संकल्प सभा के दौरान सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आपका वोट महिलाओं को सुरक्षा देने, सेना के हाथ मजबूत करने और नौजवानों को रोजगार देने के लिए होगा। पीएम मोदी ने मुजफ्फरनगर दंगे और कैराना पलायन का जिक्र करते हुए यूपी की कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग मोदी से मुक्ति पाने के लिए देश को ही दाव पर लगा रहे हैं।
PM Modi addresses Public Meeting at Saharanpur, Uttar Pradesh. https://t.co/tj7St7t5Yo
— BJP (@BJP4India)पीएम मोदी ने कहा, वोटबैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। पश्चिमी यूपी में पहले गुंडागर्दी, कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी? सपा की सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिल गई थी। आज भाजपा सरकार में इसपर नियंत्रण लगा है। गुंडागर्दी हो, बिजली की समस्या हो, खराब सड़कें हों, लोग यूपी में उद्योग लगाने से डरते थे। इस स्थिति को बदलने और निवेशकों को विश्वास दिलाने के लिए एक ईमानदार कोशिश की जा रही है।
पांच साल में बंद हुए बम धमाके
पीएम ने पांच साल में जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में बम धमाके न होने पर कहा, बीते 5 वर्षों से आतंकी द्वारा किए जाने वाले धमाके रुके हैं, बम-बंदूकों की आवाज बंद हुई है। निर्दोष लोगों की जान जाना बंद हो गई है। ये इसलिए हुआ है क्योंकि आपने दिल्ली में चौकीदार को बैठा रखा है। आतंकियों को पता है कि वो एक गलती भी करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल में भी सबक सिखाएगा।
कांग्रेस सेना का मनोबल तोड़ रही
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने अपने ढकोसला-पत्र में कहा है कि सत्ता में आने के बाद आतंकियों का सामना कर रहे जवानों को मिला सुरक्षा कवच हटा लेंगे और देशद्रोह कानून भी खत्म कर देंगे। क्या आपको ऐसी नीति मंजूर है कि पत्थरबाजों और आतंकियों को खुली छूट दे दी जाए? क्या आपको जवानों का मनोबल गिराने वाली सरकार चाहिए? क्या देशद्रोहियों को खुली छूट दे दी जाए?' उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी से मुक्ति के पाने के लिए देश को ही दांव पर लगा रहे हैं, लेकिन आपको इनकी साजिश को नाकाम करना है।
मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र
मोदी ने अपने भाषण में मुजफ्फरनगर दंगे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'देश में होने वाला कोई बम धमाका किसी की जाति देखकर जान नहीं लेता। आपको अच्छी तरह पता है कि यहां सहारनपुर में भी देश को बांटने वाला खेल कैसे खेला जा रहा है। महामिलावट वाले लोग पूरे पश्चिमी यूपी में एक बात फैला रहे हैं कि सहारनपुर एक नई प्रयोगशाला है, लेकिन जब केंद्र में महामिलावट की सरकार और यूपी में एसपी की सरकार थी, तब इन्होंने एक प्रयोग मुजफ्फरनगर में भी किया था। तब वहां क्या-क्या हुआ? किस तरह बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ, कितनी जानें गईं। बहनजी (मायावती) ने अपने स्वार्थ के लिए वह सब भुला दिया, मगर क्या आप भुला पाएंगे?'
वो बोटी-बोटी वाले हम बेटी को सम्मान देने वाले
पीएम ने कहा, सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद का नाम लिए बगैर कहा, यहां तो 'बोटी-बोटी' करने वाले साहब भी हैं, जो कांग्रेस के शहजादे के करीबी हैं। शहजादे को उन पर ज्यादा ही प्यार आता है। वो बोटी-बोटी करने वाले लोग हैं, हम बेटी-बेटी को सम्मान देने वाले लोग हैं। हमने यूपी की करीब 90 लाख बेटियों को मुद्रा लोन दिए, घरों में शौचालय बनवाए और महिलाओं के नाम पर आवास दिए।' इमरान मसूद ने 2014 में कहा था कि वह नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी कर देंगे।
शौचालय का चौकीदार होने गर्व की बात
पीएम मोदी ने कहा, 'ये लोग मुझे शौचालय का चौकीदार कहते हैं। आपको यह गाली लगती होगी, लेकिन मेरे लिए तो यह सम्मान की बात है। कांग्रेस की सोच साफ-सफाई से जुड़े लोगों के प्रति उनकी हीन भावना दिखाती है। मैंने जब कुंभ में सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनका धन्यवाद किया, तो बहनजी को विरोध करने में एक मिनट नहीं लगा। मगर कांग्रेस ने जो अपमान किया, उस पर बहनजी ने कुछ नहीं बोला।'
कैराना पलायन पर सपा-बसपा पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा, 'शामली और कैराना में पलायन के वे दिन बुआ-बबुआ भुला सकते हैं, मगर आप भुला सकते हैं क्या? भाजपा सरकार के बाद पलायन जैसे दांव नहीं चल रहे हैं। इसलिए इस बार फिर से वोटबैंक की राजनीति खेली जा रही है।' रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, 'आज चौधरी अजित सिंह भी अपने स्वार्थ के लिए आप पर हुए जुल्मों को भूल गए हैं। आपके चौकीदार को गली-गली गालियां देते घूम रहे हैं। छोटे चौधरी उनसे भी दो कदम आगे हैं। राष्ट्रहित और किसानहित के लिए अपना जीवन देने वाले चौधरी चरण सिंह की आत्मा इन लोगों को देखती होगी तो उन्हें कितना कष्ट होता होगा।'
देश की साख के लिए मजबूत सरकार जरूरी
पीएम ने कहा, देश की साख रहे, इसके लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है। मजबूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है, देश को आगे बढ़ा पाती है। पीएम मोदी ने कहा, आतंकियों को उन्हीं की बातों में जबाव देना, हमारे देश के ही कुछ लोगों को परेशान करता है। जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है, तब कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है। कांग्रेस, सपा, बसपा के आतंकवाद पर नर्म रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं। इन दलों ने आतंक को ही मदद नहीं दी बल्कि आपके जीवन और अस्तित्व को भी खतरे में भी डालने का काम किया है।
कांग्रेस ने किया बाबा साहब अंबेडकर का अपमान
पीएम मोदी ने कहा, बाबा साहब ने उस परिवार को चुनौती थी, इसलिए बाद की पीढ़ियों ने भी बाबा साहेब से निरंतर बदला लिया। वो तो आज वोटबैंक की मजबूरी है, जो आज कांग्रेस बाबा साहब का नाम लेती है, वरना ये वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक उनकी फोटो तक संसद में लगने नहीं दी थी। सिर्फ एक परिवार की पहचान बनाने के लिए, प्रतिष्ठा के लिए, एक परिवार के स्वार्थ की सिद्धि के लिए कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का भी अपमान किया था। कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में हराया था, देश के प्रति बाबा साहेब के योगदान को भुलाने की साजिश रची थी।