पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे

By Team Mynation  |  First Published Oct 6, 2018, 11:13 AM IST

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को होगा मतदान। मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को डाले जाएंगे वोट। राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को होगी वोटिंग।  इस समय मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकारें हैं। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। वहीं तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति सत्ता में थी।

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। यहां पहले चरण में 18 और दूसरे चरण में शेष 72 सीटों के लिए चुनाव होगा। वहीं मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर जबकि तेलंगाना और राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा। 

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर होगी। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 25 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। यहां 12 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दो नवंबर तक किए जा सकेंगे। 5 नवंबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी। छत्तीसगढ़ की 72 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा। यहां 2 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 9 नवंबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि है। 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 14 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 

वहीं तेलंगाना और राजस्थान में 12 नवंबर विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा। 19 नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि है। 20 नवंबर को  नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 नवंबर को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इन दोनों राज्यों में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी। 

इस समय मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकारें हैं। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। वहीं तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति सत्ता में थी। लेकिन वहां विधानसभा भंग की जा चुकी है। इन राज्यों में होने वाले चुनावों को 2019 के महासमर से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है। 

click me!