शोपियां के बाद बडगाम में जारी है एनकाउंटर

By Team MyNationFirst Published Jun 11, 2020, 8:17 AM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलो को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पठापुरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद सुरक्षा बलों ने मिलकर जेके पुलिस के विशेष दस्ते के साथ संयुक्त टीम बनाई और इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के पठानपुरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर जारी है। जानकारी के मुताबिक इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। हालांकि अभी तक जानकारी जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलो को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पठापुरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद सुरक्षा बलों ने मिलकर जेके पुलिस के विशेष दस्ते के साथ संयुक्त टीम बनाई और इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। फिलहाल मौके पर दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है और सुरक्षा बलों का कहना आतंकिओं को जल्द ही मार गिराया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को ही सुरक्षा बलों ने शोपियां मे पांच आतंकियों को ढेर किया गया था।

वहीं पिछले चार दिनों के भीतर घाटी में चौथी मुठभेड़ है। वहीं पिछले दो सप्ताह में सुरक्षा बलों ने विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 25 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इलाके में विरोध- प्रदर्शन को रोकने के लिए एनकाउंटर स्थल के पास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले में रविवार और सोमवार को लगातार दो एनकाउंटर में नौ आतंकियों को मार गिराया गया था। सुरक्षा बलों ने रविवार को पांच आतंकी और सोमवार को एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया था। 

इस साल अब तक 92 आतंकी ढेर

सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सुरक्षा बलों ने आतंकियो के 126 से ज्यादा मददगारों को गिरफ्तार किया है। घाटी में सुरक्षा बलों ने  2019 में 150 से अधिक और 2018 में 250 से अधिक आतंकियों ढेर किया था। जबकि इस साल मारे गए 92 आतंकियों में 35 हिजबुल के ही हैं। वहीं इस साल सुरक्षा  को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठनों के कई कमांडरों को मार गिराया है जिसमें हिज्बुल का ऑपरेशनल प्रमुख कमांडर रियाज नायकू भी शामिल है समेत कई कमांडरों को भी मारा जा चुका है। वहीं सुरक्षा बलों ने  इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के कमांडर आदिल अहमद वानी और लश्कर-ए-तैयबा के शाहीन अहमद ठोकर,हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर परवेज अहमद और जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाकिर अहमद मार गिराया है। इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा  रहा है।
 

click me!