जम्मू कश्मीर के त्राल में रात से ही से ही सुरक्षा बलों और आंतकियों में मुठभेड़ जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस इलाके में 2 से 3 आतंकवादी छुपे हैं। पिछले हफ्ते से ये दूसरी घटना है, जब सेना और आंतकवादियों के बीच हो रही है। माना जा रहा है कि आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं।
नई दिल्ली/श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के त्राल में रात से ही से ही सुरक्षा बलों और आंतकियों में मुठभेड़ जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस इलाके में 2 से 3 आतंकवादी छुपे हैं। पिछले हफ्ते से ये दूसरी घटना है, जब सेना और आंतकवादियों के बीच हो रही है। माना जा रहा है कि आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं।
सेना के सूत्रों के मुताबिक त्राल में रात से चल रहे इस एनकाउंटर में सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है। जानकारी के मुताबिक जब सुरक्षा बलों को जानकारी मिली की इस इलाके में आंतकी घुसे हैं तो उन्होंने इस इलाके को घेर लिया। सेना को खुफिया एजेंसियों के जरिए इसकी जानकारी मिली थी। सेना को मिली सूचना के त्राल में कुपवाड़ा में 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। लिहाजा सूचना मिलते ही सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जैसे ही आंतकियों को सेना से घिरने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने फायरिंग कर दी और वहां से भागकर नागरिक इलाके में भाग गए। इसके बाद आंतकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद से दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए इन आंतकियों में एक पाकिस्तानी आतंकी था. उनके पास से भारी गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। गुरुवार रात को ही बाबगुंड गाव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ली। आधी रात के बाद करीब एक बजे सुरक्षाबल जब गाव के भीतरी हिस्से में आगे बढ़ रहे थे तो अचानक एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस फायरिंग में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समेत चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। लेकिन तब तक आतंकियों ने एक अन्य मकान में शरण ले ली। इस दौरान घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चारों सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।