गुरुग्राम में एनकाउंटर, ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश

Sep 19, 2018, 12:30 PM IST

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद मानेसर के सहरावन इलाके के पास मार गिराया है। गुरुग्राम पुलिस की पालम विहार क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अपने कुछ साथियों के साथ मानेसर इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से छुपा हुआ है।

क्राइम ब्रांच ने बदमाश को लेकर ट्रैप लगाया और सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग के बाद गैंगस्टर भंवर सिंह उर्फ उदय को तीन गोलियां लगी जिसे काबू करने के बाद मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।


वही इस मामले में गुरुग्राम के एसीपी (क्राइम) शमशेर सिंह की मानें तो मारे गए बदमाश की पहचान गैंगस्टर भंवर सिंह के तौर पर हुई जो कि न केवल एक लाख का इनामी बदमाश था बल्कि बीती 14 अगस्त को मानेसर इलाके में ही ईश्वर पटवारी की हत्या में वांछित आरोपी था। शमशेर सिंह पर हत्या,हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती और पुलिस पार्टी पर हमले जैसे दर्जनों मामले गुरुग्राम, दिल्ली और हिसार में दर्ज थे। आरोपी सजायाफ्ता कैदी भी था जिसे की पुलिस पार्टी पर हमले का दोषी पाया गया था और इसी केस में यह जमानत पर बाहर आ फिर से वारदातों को अंजाम देने लगा।