छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: तबाह किया गया नक्सली कैंप

Published : Apr 10, 2019, 05:03 PM ISTUpdated : Apr 10, 2019, 05:11 PM IST
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: तबाह किया गया नक्सली कैंप

सार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के थाना मानपुर में एक नक्सली कैंप पर पुलिस ने कार्रवाई की। यह नक्सली कैंप महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ की सीमा के पार बुकमरका पहाड़ी पर  बना हुआ था। 

पुलिस ने इस इलाके में पूरी तैयारी से हमला किया था। पुलिस को भारी पड़ता देखकर नक्सली महाराष्ट्र से लगी गढ़चिरौली सीमा की ओर भाग खड़े हुए। 

पुलिस ने जब इस नक्सली कैंप की तलाशी ली तो उसे देशी राकेट लांचर का सेल, एके-47 रायफल के खाली खोखे व भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान मिला।
यह कार्रवाई एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने संयुक्त रुप से की। 

इससे पहले कल ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर आईईडी से हमला कर दिया। इसमें चार जवान शहीद हो गए। जिसमें गाड़ी का चालक भी शामिल है। इस हमले में विधायक मंडावी भी मारे गए।

यह भी पढ़िए- कल नक्सलियों ने ले ली थी एक बीजेपी विधायक की जान

जिले के कुआंकोडा इलाके में यह हमला तब किया गया जब विधायक भीमा मंडावी का काफिला यहां से गुजर रहा था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके काफिले की एक गाड़ी को निशाना बनाया। बताया जा रहा है नक्सलियों ने पहले से हमले की प्लानिंग बना रखी थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बया कि रिमोट कंट्रोल के जरिए आईईडी में विस्फोट कराया गया। यह विस्फोटक लगभग 25 किलोग्राम था। इसको सड़क के बीचोबीच लगाया गया था। नक्सलियों के निशाने पर बीजेपी विधायक भीमा मंडावी काफी पहले से थे। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली