यूपी में लॉकडाउन में भी छलकाएं जाम, अब रोज खुलेंगी शराब की दुकानें

By Team MyNationFirst Published Jul 23, 2020, 7:30 PM IST
Highlights

असल में पिछले दिनों राज्य सरकार ने जब राज्य में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया था तब शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लगा था। क्योंकि सरकार ने शराब के दुकानों को बंद करने का फैसला किया था।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के एक फैसले से शराब के शौकीनों को बड़ी राहत मिली है और अब शराब के शौकीन लोग शनिवार और रविवार के लॉकडाउन में शराब के जाम छलका सकते हैं। क्योंकि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है।

असल में पिछले दिनों राज्य सरकार ने जब राज्य में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया था तब शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लगा था। क्योंकि सरकार ने शराब के दुकानों को बंद करने का फैसला किया था। लेकिन अब सरकार ने इसमें ढील दी और अब सरकार ने इस दौरान शराब की दुकानों को खुले रखने का फैसला किया है। असल में महीने में आठ दिन शराब की दुकानें बंद होने के कारण सरकार को राजस्व में बड़ा नुकसान हो रहा है।

जबकि वर्तमान में सरकार के पास राजस्व का ये एक बड़ी जरिया है। लिहाजा सरकार ने राजस्व की जरूरतों को देखते हुए शराब की दुकानों को पूरे सप्ताह खुले रखने का आदेश दे दिया। राज्य सरकार ने सप्ताह में सभी दिनों के लिए शराब की दुकानों को खोले जाने के लिए आज इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।  असल में 10 जुलाई को कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के मद्देनजर रविवार शनिवार के अलावा सभी दिन शराब की दुकानें खोले जाने का आदेश दिया था। इस दौरान राज्यभर में शराब दुकानें बंद रहेंगी।

सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

यूपी सरकार के आदेशके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर संचालित दुकानें सुबह दस बजे से लेकर रात नौ बजे तक ही खुली रहेंगी। राज्य में पूर्ण लॉकडाउन सप्ताह में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। लेकिन आज के सरकार के आदेश के तहत देशी शराब विदेशी शराब, बीयर भांग की फुटकर दुकानों मॉडल शॉप रोज सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी।

click me!