पीएम मोदी का बड़ा संकेत, आतंकवाद के खिलाफ सीमापार अभियान जारी रहेगा

By Team MyNationFirst Published Mar 4, 2019, 2:42 PM IST
Highlights

गुजरात के जामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  'आतंकवाद बीमारी है और हम उसका जड़ से इलाज कर रहे हैं। आतंकवाद की जड़ पड़ोसी देश है, क्या हमें बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा अपनाया गया कड़ा रुख आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने इशारों में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है, 'अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के सरगना बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा।' 

आतंकवाद के खिलाफ भारत के अभियान की जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद बीमारी है और हम उसका जड़ से इलाज कर रहे हैं। आतंकवाद की जड़ पड़ोसी देश है, क्या हमें बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए।' गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया है। पीएम ने कहा कि देश के लोग चाहते हैं कि आतंक खत्म हो। सेना कार्रवाई कर रही है लेकिन कुछ लोगों को सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। वे सवाल उठा रहे हैं। 

The entire nation agrees that the menace of terror has to be eliminated: PM https://t.co/O1aT0rp24e pic.twitter.com/UFkBpufO9O

— BJP (@BJP4India)

LIVE: PM at the launch of various SAUNI projects and Guru Gobind Singh Hospital at Jamnagar, Gujarat. https://t.co/jCIULu4Yua

— BJP (@BJP4India)

पीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि क्या सेना पर लोगों का यकीन नहीं है। देश को जवानों के पराक्रम पर गर्व है।' पीएम ने कहा कि अगर एयर स्ट्राइक के समय हमारे जवानों के पास राफेल होता तो हमारा एक भी सैनिक न जाता और उनका एक भी न बचता। मोदी ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि आंतकवाद खत्म करें लेकिन उनका उद्देश्य है कि मोदी को खत्म करें।' पीएम मोदी ने कहा कि अगर एयर स्ट्राइक के समय हमारे जवानों के पास राफेल होता तो हमारा एक भी सैनिक न जाता और उनका एक भी न बचता। मोदी ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि आतंकवाद खत्म करें लेकिन उनका उद्देश्य है कि मोदी को खत्म करें।' 

click me!