Team MyNation | Updated: Feb 10, 2019, 3:01 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके खिलाफ आंध्र के कुछ शहरों में लगाए गए पोस्टरों पर तंज कसते हुए कहा, 'जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो टीचर कहती थीं - गो बैक वापस सीट पर जाकर बैठो। मैं खुश हूं कि टीडीपी ने मुझे कहा है कि गो बैक वापस जाकर दिल्ली में बैठो। उम्मीद है कि जनता उनकी इच्छा पूरी करेगी। आज महामिलावट के जिस क्लब में यहां के सीएम शामिल हुए हैं उसका स्वार्थ सिर्फ अपने राजनीति के दीपक को जलाए रखना है। इन पर अब कानून का शिकंजा कस रहा है। आपके चौकीदार ने इनकी नींद हराम कर दी है। पाई-पाई का हिसाब देना पड़ा तो यहां के सीएम को तकलीफ हो रही है।'