देखिए चेन्नई के तट पर कोस्ट गार्ड का जांबाजी भरा बचाव अभियान

Ajit K Dubey  | Updated: Sep 19, 2018, 9:25 AM IST

'माय नेशन' पर देखिये बंगाल की खाड़ी में चेन्नई तट के पास भारतीय कोस्ट गार्ड के रेस्क्यू मिशन अभ्यास का एक्सक्लूसिव वीडियो। इसमें समुद्र में डूब रहे एक व्यक्ति को कोस्ट गार्ड का हवाई बचाव दल पानी से सुरक्षित बाहर निकाल रहा है।