ड्रग्स के जरिये जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान की साजिश नाकाम

By Team MynationFirst Published Aug 6, 2018, 5:57 PM IST
Highlights

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ी 50 किलोग्राम हेरोइन। इस खेप को पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा के जरिये कुपवाड़ा पहुंचाया जा रहा था। इसे जम्मू के रास्ते अमृतसर ले जाने की तैयारी थी। 

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए हर हथकंडा आजमा रहा है। अब वह ड्रग्स की तस्करी का भी सहारा ले रहा है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हेरोइन की एक बड़ी खेप पकड़ी है, जिसे सीधे नियंत्रण रेखा के रास्ते सीधे पाकिस्तान से लाया जा रहा था। 

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम गुरजीत सिंह और रवि कुमार हैं। दोनों जम्मू के रहने वाले हैं। एक अधिकारी ने कहा, 'अच्छी क्वॉलिटी की कुल 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय  बाजार में लगभग 250 करोड़ रुपये है।'

सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि हेरोइन की इस खेप को पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा के जरिये कुपवाड़ा पहुंचा या जा रहा था। इसे जम्मू के रास्ते अमृतसर भेजे जाने की तैयारी थी। 

नोटबंदी के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों  को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट से उबरने के लिए अब आतंकियों ने मादक पदार्थों की तस्करी का रास्ता अपनाया है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया, 'नोटबंदी के बाद से आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है। आतंकवाद फैलाने के लिए पेश आ रही पैसों की कमी को दूर करने के लिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन अब नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में ड्रग्स की खेप पहुंचाने में लगे हैं।'

"

बताया जा रहा है कि यह हेरोइन 50 लाख लोगों के लिए पर्याप्त थी।

click me!