Team MyNation | Published: Dec 25, 2018, 11:36 AM IST
पन्ना—मध्य प्रदेश के पन्ना टाईगर रिजर्व की सीमा से लगे गांव में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। यहां कभी भी कहीं भी कोई भी जंगली जानवर गांव में प्रवेश कर जाता है। जंगली जानवर आए दिन हमला कर किसी ना किसी को घायल कर देते हैं। इससे गावं के लोगों में दहशत का माहौल है। ताज़ा मामला सामने आया है पन्ना जिले के सुनवानी थाना क्षेत्र के उड़ला गांव में जहां एक किसान अपनी बकरी चराने के लिए गांव के कुछ दूर ही गया था तभी अचानक एक भालू ने आकर उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। भालू के हमले को देख कर मौजूद ग्रामवासियों ने शोर मचाकर भालू को भगाकर किसान को तो बचा लिया और घायल किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है।