dhananjay Rai | Published: Jan 13, 2019, 1:24 PM IST
मऊ—उत्तर प्देश के मऊ में किसान आवारा पशुओ से परेशान हैं। आवारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रहेंगे एक तरफ कड़ाके की ठंड है तो दूसरी तरफ किसानों को हाथों में टॉर्च लेकर इस कड़ाके की ठंड में फसलों की लगातार रखवाली करनी पड़ रही है। किसानों के सामने आवारा पशु किसी चुनौती से कम नहीं हैं। इलाके में घूम रहे आवारा पशुओं का झुंड देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच जाती हैं। हालांकि सरकार प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को घूम रहे आवारा पशुओं को एकत्रित कर उन्हें गौशाला पहुंचाने के 10 जनवरी तक का समय निर्धारित किया था लेकिन इलाके में घूम रहे हैं आवारा पशु जिला प्रशासन की नाकामी को बेहतर ढंग से बता रहा है। जिला प्रशासन आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए कोई काम नहीं किया।