अहिरवार मौहाल निवासी बलराम अहिरवार ने अपने दो बच्चों (8 वर्षीय इंद्रजीत 6 वर्षीय बेटी नीलम) तीनों की लाशें आस-पास घर पर पड़ी मिलीं हैं। बलराम की लाश घर के अंदर फांसी पर लटकी थी तो दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे। किसान के पास दो एकड़ जमीन है।
छतरपुर--जिले के ग्राम थुराठी में एक किसान ने पहले अपने दो बच्चों को जहर खिलाया फिर खुद फंदे पर झूल गया। घटना का पता बुधवार सुबह उस समय लगा जब गांव के लोग उसके घर पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। किसान की पत्नी ने एक माह पहले घर में ही फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला जिले के लवकुशनगर थाने के ग्राम थुराठी का है। अहिरवार मौहाल निवासी बलराम अहिरवार ने अपने दो बच्चों (8 वर्षीय इंद्रजीत 6 वर्षीय बेटी नीलम) तीनों की लाशें आस-पास घर पर पड़ी मिलीं हैं। बलराम की लाश घर के अंदर फांसी पर लटकी थी तो दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे। किसान के पास दो एकड़ जमीन है।