अपनी मांगें मनवाने के लिए ऊंची पानी की टंकी पर चढ़े किसान

Sep 17, 2018, 2:43 PM IST

हरियाणा के सिरसा में ख़राब हुई फसल के बीमा क्लेम की राशि की मांग को लेकर 5 किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए। किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया-बुझाया गया।


किसान नेता यशपाल और प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 43 दिनों से बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन और सरकार ने उनको बीमा क्लेम देने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक उनको बीमा क्लेम नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आज 5 किसान पानी की टंकी पर चढ़कर अपना विरोध सरकार के खिलाफ जता रहे हैं। अगर सरकार ने उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की तो आने वाले दिनों में और किसान भी पानी की टंकी पर चढ़कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।