दोनों खुद को व्यापारी बताकर पॉश होटलों में कमरा किराए पर लेते लेकिन अपने कमरों की चाभी लेने से पहले ही होटल में खाना खाते और फिर बिल का भुगतान किए बिना निकल लेते।
मुंबई पुलिस ने पांच सितारा होटलों में खाना खाने के बाद रफूचक्कर हो जाने वाली एक पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों खुद को कथित तौर पर होटल का मेहमान बताते थे और फिर खाना खाने के बाद बिल का भुगतान किए बिना वहां से फरार हो जाते थे।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के कफ परेड में एक पांच सितारा होटल के कर्मचारियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। उनकी पहचान 57 वर्षीय सुहास नेरलेकर और पुत्र स्वप्निल (32) के रूप में हुई है। दोनों कांदिवली के रहने वाले हैं।
उनके काम करने के तरीके की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों खुद को व्यापारी बताकर पॉश होटलों में कमरा किराए पर लेते लेकिन अपने कमरों की चाभी लेने से पहले ही होटल में खाना खाते और फिर बिल का भुगतान किए बिना निकल लेते।
उन्होंने कहा कि शनिवार को होटल की कार से पहुंचने के बाद उन्होंने वहां के रेस्तरां में डिनर किया और 8,831 रुपये का बिल भरने से पहले उठकर जाने लगे। होटल के एक कर्मचारी ने उन्हें बाहर जाते समय रोका और उनसे बिल का भुगतान करने को कहा। पैसे नहीं होने की बात कहने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
कफ परेड थाना के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा कोलाबा और सांता क्रूज में भी इसी तरह से धोखाधड़ी करने की खबर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इसी तरीके से कोलाबा के ताजमहल पैलेस में 32,000 का डिनर करने के बाद बिल भुगतान किए बगैर फरार हो गए थे।