Team Mynation | Updated: Sep 19, 2018, 9:27 AM IST
मध्य प्रदेश के सागर में नोरादेही अभ्यारण्य में घुस आए आवारा बाघ की दहशत से मुहली रेंज के कई गांवों में दहशत का माहौल है। बाघ के भय से लोग घरो से निकलने में डर रहे हैं। बाघ यहां पालतू पशुओ का शिकार भी कर रहा है। उधर, नोरादेही अभ्यारण में तैनात वन विभाग के कर्मचारी जानकारी होने के वाद भी हाथ पर हाथ धरे खामोश बैठे हैं।