मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही खाद के लिए हाहाकार, किसानों ने एनएच पर लगाया जाम

Team MyNation  | Updated: Dec 24, 2018, 6:38 PM IST

छतरपुर--मध्य प्रदेश में बनी नई सरकार ने अपना वादा पुरा करते हुए किसानों का कर्ज माफ कर दिया हो लेकिन उनकी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां के छतरपुर जिले में खाद की भारी किल्लत है जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज किसानों ने एनएच पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। जाम की जानकारी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस किसी तरह किसानों को समझा-बुझाकर नेशनल हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया।