शहीद वरुण कत्तल को अंतिम सलामी देने उमड़े लोग

Gursimran Singh  | Published: Nov 11, 2018, 2:59 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक शनिवार को पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में शहीद सैनिक राइफलमैन वरुण कत्तल (21) का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक आवास लाया गया। वह सांबा जिले के मवा राजपुरा क्षेत्र का निवासी है। उसके परिवार में मां पिंकी रानी और पिता अचल सिंह हैं। इस मौके पर हजारों लोग इस शहीद को अंतिम सलामी देने पहुंचे।