श्रीनगर के मशहूर पम्पोश होटल में आग

Gursimran Singh  | Updated: Sep 19, 2018, 9:26 AM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक के नजदीक मशहूर पम्पोश होटल में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को जूझना पड़ा। एक फायर ऑफिसर ने बताया कि लगभग 8 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। छह मंजिला इस इमारत में कई मीडिया हाउस के दफ्तर हैं। पूरी तरह से लकड़ी से बना यह यह सबसे पुराने होटलों में शामिल है।