Sep 16, 2018, 1:31 PM IST
कोलकाता— पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कैनिंग स्ट्रीट स्थित बागड़ी बाजार में भीषण आग की खबर है। बताया जा रहा है कि रविवार तड़के करीब 2.45 बजे एक पांच मंजिला इमारत में आग लग गई।
फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पांच मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर पहुंचने के लिए सीढ़ी लाई गईं। दमकल विभाग के महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक बागड़ी बाजार में जहां आग लगी है, वह काफी घना इलाका है। जिस इमारत में आग लगी है उसके आसपास कई और इमारतें हैं। बताया जा रहा है कि इस कारण से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
मेयर सोवन चटर्जी ने भी कहा है कि आसपास कई इमारतें होने के कारण ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास जल्द से जल्द आग पर काबू पाना है और हम इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मेयर ने कहा कि इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।