script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में अचानक लगी आग

Jan 18, 2019, 1:10 PM IST

सिवनी—मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के नागपुर रोड एनएच- 7 पर स्थित पचधार पुल के समीप पेट्रोल पंप पर ख़ड़े ट्राले में आग लगने के कारण हड़कंप मच गया। ट्राले में लगी वायरिंग में अचानक शार्ट शर्किट होने के कारण ट्राला धू-धू कर जलने लगा। मौके पर मौजूद लोगों और ट्रक ड्राइवर ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर आग पर काबू पाया। ट्राले में ट्रैक्टर भरे हुए थे ड्राइवर ने बताया कि वह ट्राला खड़ा कर पास के ढाबे पर खाने के लिए गया था।