script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

यूपी के फिरोजाबाद में दुकान के बाहर फायरिंग

Jan 28, 2019, 1:12 PM IST

फिरोजाबाद—उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत माथुर काम्प्लेक्स में स्थित एक कपड़े की दुकान पर दो दबंगों ने फायरिंग कर दी जिससे बाजार में दहशत फैल गई। फायरिंग में दुकान स्वामी बाल-बाल बच गया फायरिंग करने वाले दबंग दुकान से पसंद किये हुए कुछ कपड़े लेकर भागने में सफल हो गए। आरोपी दुकान में मुंह पर कपड़ा लपेट कर अंदर आए और उन्होंने दुकान से कुछ कपड़े पसंद किए और काउंटर पर जाकर उनका पर्चा बनवाया। दबंगो ने रुपये नही देने की धमकी दी तो दुकानदार ने उनकी की बात को मजाक में लिया। लेकिन कुछ देर में दबंगो ने तमंचा निकाला और  दुकान स्वामी पर फायर कर दिया।