Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:42 AM IST
मामला छतरपुर जिले का है जहां लखनऊ से बैंगलोर जा रहा मछली से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गई और मछलिया सड़क पर और आस-पास तैरने लगीं। मछली को सड़कों पर बिखरा देख लोगों की नीयत खराब हो गई, वह मछली लूटने ऐसे टूट पड़े मानो सोना या रुपया हो।गाड़ी ड्राईवर उन्हें रोकता रहा पर किसी ने उसकी एक न मानी और लूटमार करते रहे। अंत में जब पुलिस को कॉल की गई तब कहीं पुलिस को आता देख सभी लोग भाग खड़े हुए।