किश्तवाड़ में श्रद्धालुओं की गाड़ियों पर गिरी चट्टान, पांच की मौत, 13 घायल

By Team Mynation  |  First Published Aug 20, 2018, 2:37 PM IST

चट्टान की चपेट में आए वाहन सालाना होने वाली धार्मिक यात्रा पर ऊधमपुर से माछिल जा रहे थे। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। 

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में धार्मिक यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस और एक कार के पहाड़ से गिरी चट्टान की चपेट में आ जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इनमें से तीन की हालत गंभीर है। उन्हें जम्मू रेफर किया गया है। हादसा किश्तवाड़-पड्डार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलीघाट के पास हुआ। 

अतिरिक्त एसपी परबीत सिंह परिहार ने 'माय नेशन' को बताया कि चट्टान की चपेट में आए वाहन सालाना होने वाली धार्मिक यात्रा पर ऊधमपुर से माछिल जा रहे थे। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। 

किश्तवाड़ के कलक्टर अंग्रेज सिंह राणा ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ। माछिल माता यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस और एक कार पहाड़ से गिरी चट्टान की चपेट में आ गई। 13 घायलों में से 3 की हालत गंभीर है। उन्हें जम्मू भेजा गया है। मारे गए लोगों की पहचान भद्रवाह के रहने वाले सुभाष चंदर (45), उनकी पत्नी रीता देवी, कल्याण सिंह और ऊधमपुर के रहने वाले मोहन सिंह के रूप में हुई है। एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

"

click me!