Aug 29, 2018, 12:07 PM IST
पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते हरियाणा के यमुनानगर के साथ लगते सहारनपुर जिले के शाकुंबरी देवी मंदिर के पास बरसाती नदी देखते ही देखते उफान पर आ गई। हालात तो यह रहे कि अचानक आए पानी के चलते कारें भी तिनके की तरह बहने लगीं।
डस्टर कार पानी के बहाव में काफी दूर बह गई। हालात तो यह थे कि लोग चाह कर भी इस कार को रोक नही पा सकते थे क्योंकि पानी का बहाव ही ऐसा था। मंदिर के पास प्रसाद की दुकानो के बीच में भी पानी आ गया। पानी इतना तेज था कि अपने ही बहाव में सब कुछ बहाकर ले जा रहा था।