चुनावी साल होने के कारण मोदी सरकार का खास फोकस स्वास्थ्य योजना पर होगा। बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर वित्तमंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने देश की पचास करोड़ की आबादी को आयुष्मान योजना से जोड़ा है और महज कुछ ही समय में इससे 10 लाख लोगों का इलाज हुआ है।
चुनावी साल होने के कारण मोदी सरकार का खास फोकस स्वास्थ्य योजना पर होगा। बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर वित्तमंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने देश की पचास करोड़ की आबादी को आयुष्मान योजना से जोड़ा है और महज कुछ ही समय में इससे 10 लाख लोगों का इलाज हुआ है। उन्होंने कहा कि दवाओं की कीमतें कम हुई हैं। जिसके कारण आम लोगों की पहुंच में दवाएं आ गयी है। प्रधानमंत्री जन औषधी योजना शुरू की जहां सस्ती कीमतों में दवाएं मिल रही हैं।