केन्द्र में मंत्री बनने के बाद भी नहीं थे बीजेपी के सदस्य, जानें कौन हैं ये नेता

By Team MyNation  |  First Published Jun 24, 2019, 11:45 PM IST

गुजरात में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं। इसके लिए बीजेपी नेअपने प्रत्याशियों का  ऐलान कर दिया है। फिलहाल इन दोनों सीटों पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस भी इन दोनों सीटों के लिए अपने प्रत्याशी उतारेगी।

क्या आप जानते हैं कि अपनी राजनयिक दांवपेंचों से कई मुहिमों को अंजाम दे चुके केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर केन्द्र में मंत्री बनने के बावजूद कल तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं थे। लेकिन आज वह बीजेपी में आधिकारिक तौर पर शामिल हो गए और इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें गुजरात से राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। गुजरात से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं और इनके लिए पांच जुलाई को उपचुनाव होना है। 

असल में गुजरात में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं। इसके लिए बीजेपी नेअपने प्रत्याशियों का  ऐलान कर दिया है। फिलहाल इन दो सीटों के लिए बीजेपी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और जेएम ठाकोर को राज्यसभा के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल इन दोनों सीटों पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस भी इन दोनों सीटों के लिए अपने प्रत्याशी उतारेगी।

लेकिन दिलचस्प ये है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद भी बीजेपी के प्राथमिक सदस्य नहीं थे। उन्होंने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज ही औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ली। इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। असल में केन्द्र की मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एस जयशंकर ने शपथ लेकर सबको चौंका दिया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विदेश मंत्री के तौर पर सरकार में शामिल किया। गौरतलब है कि मंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के भीतर उन्हें संसद के किसी भी सदन का सदस्य बनना जरूरी था। गुजरात की दो राज्यसभा सीटें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा में जाने के बाद खाली हुई हैं और इन दो सीटों के लिए 5 जुलाई को मतदान का दिन तय किया है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुजरात से खाली हुई राज्यसभा की दो सीटें भी इसमें शामिल हैं। इसके साथ ही बिहार की दो राज्यसभा और ओडिशा की तीन सीटों के लिए भी चुनाव इसी तारीख पर होना। फिलहाल अब जयशंकर पार्टी के आधिकारिक तौर पर सदस्य हो गए हैं।

click me!