पूर्व चीफ जस्टिस को रिटायर्ड जज से आया फर्जी मेल, लगा 1 लाख का चूना

By Gopal K  |  First Published Jun 3, 2019, 10:50 AM IST

लोढ़ा की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों की माने तो मामले की जांच को जल्द साइबर सेल को सौंप दिया जाएगा। लोढ़ा अपने परिवार के साथ एस-ब्लॉक, पंचशील पार्क में रहते है। 
 

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा जालसाजी के शिकार हो गए हैं। उनके साथ जालसाजी का सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब लोढ़ा ने इसकी शिकायत खुद थाने में कई। सुप्रीम कोर्ट के ही रिटायर्ड जस्टिस बीपी सिंह की ईमेल आईडी हैक कर जालसाजों ने लोढ़ा से एक लाख रुपये ठग लिए। 

लोढ़ा की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों की माने तो मामले की जांच को जल्द साइबर सेल को सौंप दिया जाएगा। लोढ़ा अपने परिवार के साथ एस-ब्लॉक, पंचशील पार्क में रहते है। 

उन्होंने शिकायत दी कि उनकी आधिकारिक मेल आईडी पर 19 अप्रैल को दोपहर के करीब 1.40 बजे उनके परिचित सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बीपी सिंह की आधिकारिक मेल आईडी से एक ई-ईमेल आया। इसमें बताया कि उनके भतीजे को खून से संबंधित गंभीर बीमारी है उपचार के लिए फिलहाल एक लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत है। 

मांगी गई राशि को किसी सर्जन के बैंक खाते में जमा करवाने को कहा इस पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश लोढ़ा ने अपने दो बैंक खातों से करीब एक लाख रुपये सर्जन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। 

30 मई को जब जस्टिस बीपी सिंह ने उनको मेल किया तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने किसी तरह की आर्थिक सहायता मांगने की बात से इंकार किया। जिसके बाद लोधा ने बताया कि पूर्व जस्टिस की ईमेल आईडी को किसी ने हैक कर लिया था और उन्होंने मेल पर विश्वास कर अज्ञात व्यक्ति के खाते में रुपये जमा करवा दिए। 
पुलिस जांच से पता चला कि दिनेश उर्फ मलय नाम के व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर किये गए थे। वह कौन है इसका अभी पता नही चला है और मामले में जांच चल रही है।
 

click me!