क्या विदेश भाग रहे थे पूर्व आईएएस और कश्मीरी नेता शाह फैसल, श्रीनगर में होंगे नजरबंद

By Team MyNationFirst Published Aug 14, 2019, 6:01 PM IST
Highlights

कश्मीरी नेता और पूर्व आईएएस शाह फै़सल आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से वह इस्तांबुल जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन सुरक्षा बलों को उन्हें हिरासत में लिया। शाह फैसल को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि फै़सल इस्तांबुल जाने वाले थे। 

नई दिल्ली। आईएएस से नेता बने शाह फैसल को आज दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया है। वह विदेश जाने की कोशिश में थे और अब उन्हें कश्मीर भेजा रहा है। पिछले दिनों से शाह फैसल भारत सरकार के खिलाफ अनुच्छेद 370 हटाने के लिए बयान दे रहे थे। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। उन्हें वापस श्रीनगर भेजकर नजरबंद रखा जाएगा।

कश्मीरी नेता और पूर्व आईएएस शाह फै़सल आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से वह इस्तांबुल जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन सुरक्षा बलों को उन्हें हिरासत में लिया। शाह फैसल को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि फै़सल इस्तांबुल जाने वाले थे। उन्हें बुधवार को सुबह हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। 

शाह फैसल जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ आग उगल रहे हैं। हालांकि केन्द्र सरकार ने इससे खिलाफ माहौल खराब करने वाले नेता और अलगाववादियों को हिरासत में ले लिया था। लेकिन शाह फैसल को गिरफ्तार नहीं किया गया था। वह मीडिया में भी बेहद भड़काऊ बयान दे रहे थे साथ ही सोशल मीडिया के जरिए राज्य का माहौल खराब कर रहे थे। लिहाजा केन्द्र सरकार को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।

फिलहाल केन्द्र सरकार उनकी हरकतों पर नजर रखे हुए थी और उनकी गतिविधियों को संदिग्ध देखते हुए सरकार ने आज उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। शाह फैसल 2010 बैच के टॉपर आईएएस रहे हैं। इस साल उन्होंने जनवरी ने आईएएस से इस्तीफा देकर कश्मीर में नई पार्टी जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट का गठन किया। शाह फैसल ने आरोप लगाया था कि घाटी में बेगुनाह कश्मीरियों को मारा जा रहा है और देश में मुसलमानों के हितों की अनदेखी हो रही।

अब शाह फैसल को वापस श्रीनगर भेज दिया गया है और उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत घर में नजरबंद रखा गया है। शाह फैसल ने ईद के दिन सोशल मीडिया में ट्वीट किया था कि "कोई ईद नहीं है और दुनिया भर के कश्मीरी अपनी ज़मीन को अवैध रूप से जोड़ लेने का शोक मना रहे हैं।

click me!