कांग्रेस एमएलसी के आवास से चार राइफलें चोरी, श्रीनगर में अलर्ट

Gursimran Singh  | Published: Dec 30, 2018, 5:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके से कांग्रेस एमएलसी मुजफ्फर पारे के घर से चार स्वचालित राइफलें चोरी होने का मामला सामने आया है। राज्य पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर श्रीनगर में अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह चोरी संदिग्ध आतंकियों द्वारा की गई है। पहले भी इसी इलाके से पीडीपी विधायक की सुरक्षा में तैनात पीएसओ से भी आतंकियों ने आठ राइफलें चोरी हो गई थीं।