उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, चार जवान शहीद

By Team MyNation  |  First Published Mar 1, 2019, 7:44 PM IST

दो सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों ने दी शहादत। एक अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल। सुबह से चल रही मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी ढेर। 

पाकिस्तान भले भी दोनों देशों के बीच शांति के कबूतर उड़ा रहा हो लेकिन उसकी सरपरस्ती में चलने वाले आतंकी संगठन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। एक अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल जिसे अस्पताल ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। 

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित हंदवाड़ा सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सुबह से यह मुठभेड़ हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों पर यह हमला एनकाउंटर के बाद मलबे की तलाशी लेने के दौरान हुआ। मलबे से अचानक एक आतंकी निकला और सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी। 

इससे पहले सुबह ही सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। सुरक्षाबलों को यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। बुधवार को शोपियां जिले के मीमेंदर इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मार गिराए थे। उधर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलियां चलाईं, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। 

click me!