जम्मू-कश्मीर में आतकी हमले में चार जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

Published : Aug 18, 2020, 08:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर में आतकी हमले में चार जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

सार

राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि बारामूला के क्रेइरी इलाके के ऑपरेशन में 2 आतंकवादी मारे गए हैं और इसमें आतंकी सज्जाद भी मारा गया है। जो उत्तर कश्मीर में सक्रिय था जबकि एक अन्य आतंकवादी अनतुला मीर भी मारा गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुलगाम जिले में आतंकी हमले में देश के चार बहादुर जवान शहीद हो गए हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने इस हमले के बाद दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। मारे गए आतंकियों में उनका एक कमांडर  भी शामिल है। पुलवामा जिले के क्रेइरी इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था उसके बाद उन्होंने  कुलगाम के नेहमा इलाके में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया। 

जम्मू-कश्मीर में एक दिन में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दो हमले किए। इसमें अब तक दो जवान शहीद हो गए वहीं कुलगाम हमले में घायल एक सुरक्षाकर्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नेहमा इलाके में आतंकियों ने सोमवार रात को सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया।  इस हमले में सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। वहीं इससे पहले दिन में आतंकियों ने बारामूला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर हमला कर दिया था। जिसमें अब तक 4 जवान शहीद हो गए जबकि 2 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने  मौत  के घाट उतार दिया। सीआरपीएफ कैंप  पर हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश की जा रही है।

आतंकियों ने सोमवार रात कुलगाम के 18 सीआरपीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी और इसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है। वहीं इससे पहले आतंकियों ने बारामुला के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला किया था। इसमें एक स्पेशल पुलिस अफसर और सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इसके बाद एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों द्वारा किए गए दो हमलों में अब तक 4 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 2 आतंकी मारे गए हैं। राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि बारामूला के क्रेइरी इलाके के ऑपरेशन में 2 आतंकवादी मारे गए हैं और इसमें आतंकी सज्जाद भी मारा गया है। जो उत्तर कश्मीर में सक्रिय था जबकि एक अन्य आतंकवादी अनतुला मीर भी मारा गया।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली